logo

श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का आगमन उत्सव

आज महाप्रभु श्री श्री चैतन्य देव का आगमन मोहम्मदिया बाजार स्थित श्री श्री चैतन्य मठ में मनाया जाता है। चूंकि यह एक ऐतिहासिक मठ था, इसलिए भगवान का मंदिर 1517 में राजा प्रताप रुद्र देब के आदेश से बनाया गया था। यह आने वाला त्योहार हर साल मनाया जाता है।

आज के आगमन में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इनमें श्री श्री चैतन्य मठ अनुशासन समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मोहंती, अजीत दास, रास बिहारी मठ अधिकारी, रास विहारी मठ महंत श्री वृंदावन दास, नरोत्तम दास, कोषाध्यक्ष प्रताप कुमार साहू, अशोक, प्रसन्ना साहू और श्री श्री चैतन्य मठ अधिकारी शामिल हैं. विजय कुमार साहू, सर्वेश्वर प्रीति, जगन्नाथ पांडा, चैतन्य कर्मी महाराज और रति भाई, पाल बाबू मुख्य अतिथि थे।

5
14742 views